Former First Lady Michelle Obama on Monday launched a scathing attack on United States President Donald Trump during the first night of the Democratic National Convention, calling him the “wrong president” of the country and someone “clearly in over his head”.
अमेरिका में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं। नवंबर की शुरुआत में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसके पहले सोमवार को अमेरिकी डेमोक्रेटक कन्वेंशन की शुरुआत हुई। इस कन्वेंशन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी संबोधन दिया। मिशेल ओबामा ने अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला और उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी के लिए गलत राष्ट्रपति हैं।
#USPresidentialElelctions2020 #Michelle Obama #DonaldTrump